भगवान जामदग्नेय राम भगवान श्री हरि के अवतार हैं। उन्होंने अपने कुल के प्रणेता महर्षि भृगु के आदेश पर भगवान महादेव की तपस्या की व उनसे शस्त्र विद्या का ज्ञान अर्जित किया इस अवसर पर भगवान महादेव ने उनको कई दिव्य अस्त्र व शस्त्र प्रदान किए जिसमें परशु प्रमुख था। यह परशु धारण करने से आप परशुराम कहलाए। श्रीपरशुरामकल्पसूत्र हमारे पीठ की पूजा पद्धतियों का आधार है।
भगवान परशुराम वैदिक ऋषि हैं वे ऋग्वेद के एक सूक्त के द्रष्टा हैं इसके अलावा आपश्री ने भगवान श्री दत्तात्रेय से भगवती श्री श्रीविद्या की दीक्षा प्राप्त की। भगवान दत्तात्रेय की दत्तात्रेय संहिता पर आपने परशुराम सूत्र लिखा जिसके आधार पर कालांतर में परशुराम-कल्प-सूत्र लिखा गया।
श्री महाराज जी द्वारा विधिवत की गई पीठ स्थापना से प्रसन्न हो कर भगवान परशुराम ने उनको अपने मंदिर की स्थापना करने का निर्देश दिया।
पीठ पर भगवान परशुराम का मंदिर पुस्तकालय के बगल में है। आपश्री की नित्य पूजा श्री महाराज जी की बताई विधि से होती है।